• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा-राजस्थान में बस चालान को लेकर तनातनी, महिला पुलिसकर्मी द्वारा टिकट मांगने पर बढ़ा विवाद

28 अक्टूबर 2024 (चंडीगढ़): हरियाणा और राजस्थान के बीच बसों के चालान को लेकर विवाद बढ़ गया है। हरियाणा ने राजस्थान की बसों के 90 चालान और राजस्थान ने हरियाणा की बसों के 26 चालान काटे हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक महिला पुलिसकर्मी ने राजस्थान की बस में टिकट मांगा। इस मुद्दे का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच टकराव बढ़ गया। हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस के एक ट्रैफिक कर्मचारी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काटता दिखाई दे रहा है। दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों के बीच विवाद के चलते हरियाणा रोडवेज ने राजस्थान में बसों का परिचालन रोक दिया है, और हरियाणा रोडवेज की बसें कोटपुतली से लौट रही हैं। जिन बसों का चालान काटा गया है, उनमें अधिकतर नारनौल और महेंद्रगढ़ की हैं। ये चालान जयपुर में किए गए हैं, जहां सिंधी कैंप पर 9 बसों और सड़वा मोड़ पर 17 बसों के चालान काटे गए हैं।

इस विवाद पर रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा 1004 के नेता निशान सिंह, अनूप लाठर और जयबीर घनघस ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा पुलिस के बीच के इस टकराव में रोडवेज कर्मचारियों का नुकसान हो रहा है। दोनों प्रदेशों के रोडवेज कर्मचारियों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह निंदनीय है और इससे कर्मचारियों में गहरा रोष है। उन्होंने इस मामले को लेकर हरियाणा राज्य परिवहन के उच्चाधिकारियों से जल्द समाधान की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *