पंजाब 27 नवंबर 2025 : पंजाबी संगीत जगत के दिग्गज दिवंगत कलाकार सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर आई है। उनके नए गाने ‘बरोटा’ का आज टीजर रिलीज हुआ है। रिलीज के आधे घंटे के अंदर ही इसे 4.40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
फैंस सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं और गाने के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह उनके निधन के बाद रिलीज होने वाला आठवां गीत होगा।
