• Fri. Dec 5th, 2025

Hoshiarpur की तन्वी शर्मा बनी नंबर 1 जूनियर शटलर, CM मान ने दी बधाई

होशियारपुर 02 जुलाई 2025 होशियारपुर की रहने वाली तनवी शर्मा ने पंजाब का नाम रोशन किया है। तनवी शर्मा बैडमिंटन में जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 बन गई हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में तहलका मचा दिया है। 16 वर्षीय तनवी शर्मा BWF सुपर 300 यूएस ओपन 2025 में महिला एकल वर्ग में उपविजेता रही हैं।

PunjabKesari

यूएस ओपन में तनवी का शानदार प्रदर्शन उनके उभरते करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि दुनिया में 66वें स्थान पर काबिज युवा भारतीय शटलर जूनियर वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी बन गई हैं और विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में शीर्ष 50 में प्रवेश कर गई हैं। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तनवी शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”पंजाब के लिए ऐतिहासिक और गर्व का पल है। होशियारपुर की तनवी शर्मा ने 16 साल की उम्र में पंजाब और देश का नाम विश्व स्तर पर और ऊंचा किया है। तनवी ने बैडमिंटन के जूनियर महिला एकल के फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी को हराकर नंबर वन का खिताब जीता है। इस शानदार उपलब्धि के लिए तनवी के साथ-साथ उनके कोच और माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई। ईश्वर आपकी सफलता का सफर और लंबा बनाए और आप इसी तरह पंजाब का नाम विश्व स्तर पर रोशन करती रहें। 

गौरतलब है कि तनवी ने BWF सुपर 300 में अपने निडर अभियान से विश्व बैडमिंटन समुदाय को चौंका दिया था। उन्होंने विश्व की 23वें नंबर की खिलाड़ी सहित कई उच्च रैंक वाली प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। तनवी की सफलता से बेहद खुश उनकी मां और कोच मीना शर्मा ने कहा कि यह सबसे खुशी के पलों में से एक है और अपनी खुशी को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *