• Fri. Dec 5th, 2025

बुड्ढे नाले पर एक्शन लेते हुए CM Mann, Nebula Group के अधिकारियों से की बैठक

पंजाब 20 सितम्बर 2024 : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज Nebula Group के अफसरों के साथ अहम मीटिंग की है। इस दौरान उन्होंने बुड्ढे नाले को एक मिशन के तहत साफ करवाएंगे। बुड्ढे नाले की सफाई को लेकर सीएम मान ने कहा कि 3 फेस में काम मुकम्मल करेंगे। 

आज Nebula Group के साथ हुई मीटिंग को लेकर सी.एम. मान ट्वीट भी शेयर किया है। सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा, ”आज Nebula Group के अफसरों के साथ मीटिंग की है…खास तौर पर लुधियाना के बुड्ढे नाले की सफाई को लेकर चर्चा हुई…बुड्ढे नाले की सफाई को 3 फेस में मुकम्मल करने का फैसला लिया है… जल्द ही इस मामले की अगली रणनीति तैयार करेंगे… बुड्ढे नाले को एक मिशन के तहत साफ करने के लिए वचनबद्ध हैं…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *