• Tue. Jan 13th, 2026

Taj Mahal Free Entry: तीन दिन मुफ्त मिलेगा ताजमहल में प्रवेश, टाइम और डेट नोट करें

आगरा 13 जनवरी 2026 : उत्तर प्रदेश के आगरा मे मुगल सम्राट शाहजहां के 371वें उर्स के अवसर पर 15 से 17 जनवरी तक ताजमहल में आम लोगों को निःशुल्क प्रवेश करने की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान आगुंतक शाहजहां और मुमताज महल की कब्र भी देख सकेंगे। 

क्यों मिलेगा निःशुल्क प्रवेश? 
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अधिकारियों ने बताया कि 15 से 17 जनवरी तक ताजमहल में शाहजहां का उर्स मनाया जाएगा और साल में इन तीन दिनों के दौरान आगुंतक शाहजहां और मुमताज महल की कब्र देख सकेंगे। 

नोट कर लें समय 
अधिकारियों के मुताबिक, निःशुल्क प्रवेश की अनुमति 15 और 16 जनवरी को दोपहर दो बजे से सूर्यास्त तक होगी जबकि 17 जनवरी को लोगों को सूर्योदय से सूर्यास्त तक ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश की अनुमति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी किया जा चुका है। ताजमहल प्रत्येक शुक्रवार को आगंतुकों के लिए बंद रहता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *