13 दिसंबर 2025 : भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 इन दिनों जारी है। ग्रुप स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं और अब सुपर लीग स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी बीच असम क्रिकेट टीम में एक बड़ा विवाद सामने आया है। असम क्रिकेट संघ (ACA) ने टूर्नामेंट के दौरान खेल की ईमानदारी पर असर डालने की कोशिश के आरोप में अपने चार खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है।
किन खिलाड़ियों पर गिरी गाज?
चारों सस्पेंड खिलाड़ियों के नाम— अमित सिन्हा, इशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी। इन खिलाड़ियों पर आरोप है कि उन्होंने लखनऊ में खेले गए मैचों के दौरान टीम के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उन्हें भड़काने की कोशिश की। यह मामला इतना संवेदनशील माना गया कि तुरंत जांच शुरू कर दी गई।
जांच में क्या निकला?
बीसीसीआई की एंटी-करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि इन खिलाड़ियों ने खेल की ईमानदारी (Integrity) पर प्रभाव डालने वाले कदम उठाने की कोशिश की थी। ये आरोप बेहद गंभीर थे। इसलिए असम क्रिकेट संघ ने पूरा मामला अपने हाथ में लेते हुए गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में 12 दिसंबर को FIR दर्ज करवाई। अब फैसला आने तक सभी चार खिलाड़ी पूरी तरह क्रिकेट गतिविधियों से बाहर रहेंगे।
असम क्रिकेट संघ ने क्या कहा?
ACA द्वारा जारी बयान में कहा गया कि चारों खिलाड़ी पहले अलग-अलग समय पर असम टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 26 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच लखनऊ में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान असम टीम के खिलाड़ियों को गलत तरीके से प्रभावित करने और उकसाने की कोशिश की। मामला अत्यंत गंभीर है, इसलिए कानूनी कार्रवाई और सस्पेंशन दोनों लागू किए गए।
टूर्नामेंट में असम का प्रदर्शन कैसा रहा?
असम का प्रदर्शन इस बार काफी निराशाजनक रहा। वे एलीट ग्रुप-ए का हिस्सा थे। 7 मैचों में से सिर्फ 3 जीते और 4 हारे। कुल 12 अंकों के साथ असम ग्रुप में 7वें स्थान पर रही। टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे, जो IPL में राजस्थान रॉयल्स के अहम खिलाड़ी हैं। असम का सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया।
