बमियाल/दीनानगर 30 अगस्त 2024 : पाकिस्तान से सटे बॉर्डर एरिया में लगातार संदिग्धों की आवाजाही सामने आ रही है। 2 दिन पहले 28 अगस्त को गांव छोरी में 3 संदिग्ध लोगों को देखने के बाद बीती रात ग्रामीणों ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर गांव चकराल में 4 संदिग्ध लोगों को देखा।
सीमावर्ती क्षेत्र में इस गांव से कुछ ही दूरी पर जम्मू-कश्मीर की सीमा भी पड़ती है। इसकी सूचना पंजाब पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और बीएसएफ जवानों द्वारा संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें जर्जर इमारतों और गुजरों के ढेरों की भी तलाश की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की शरारत करने वाले व्यक्ति जितनी जल्दी हो सके पकड़े जाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डीएसपी सुखजिंदर कुमार ने बताया कि एसएसपी पठानकोट के दिशा-निर्देशों के तहत मिली सूचना के आधार पर गांव चकराल में संदिग्धों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
