• Fri. Dec 5th, 2025

सागर हत्याकांड में सुशील पहलवान की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस लाएगी झज्जर

 27 अक्टूबर 2025 : पहलवान सागर हत्याकांड में शामिल सुशील पहलवान की मुश्किलें बढ़ सकती है। झज्जर पुलिस हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में अगले सप्ताह प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। इसकी पुष्टि डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने की है। 

बता दें सितंबर माह में छुछकवास से विशाल उर्फ चोटीवाला बिरोहड़ को संदिग्ध हालत में काबू किया था। उसके पास से इटली में बनी एक पिस्टल व आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस रिमांड में उसने कबूल किया था कि पहलवान सुशनी को हथियार मुहैया करवाया था। साथ में आरोपी ने बताया कि वह अंडर-19 में नेशनल खेल चुका है। साल 2014 में छत्रसाल स्टेडियम में उसकी मुलाकात सुशील पहलवान से हुई थी। वह सहरावत गौत्र का है और सुशील की पत्नी का गौत्र भी सहरावत है। इसी के चलते उसका सुशील के गांव बापरौला में भी आना-जाना रहता था।  सागर हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सुशील पहलवान को 4 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दी थी। फिर 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशील की जमानत रद्द कर दी थी। 

आरोपी ने बताया कि मई माह में जब सुशील को दिल्ली रोहणी कोर्ट में पेश किया गया था, तब कोर्ट से बाहर उसने एक गाड़ी की तरफ इशारा किया कि उसमें से मेरा नाम लेकर एक पिस्टल और 20 कारतूस ले जाओ। हथियार और गोलियां लाने के बाद वह गांव आ गया था। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा गोलियां हवाबाजी में फायर कर दी। बाकि बची गोलियां और पिस्टल पास था।  

झज्जर पुलिस ने इस मामले में सुशील पहलवान का नाम सामने आने पर प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए पहले आवेदन किया था। अब इस मामले में पुलिस पहलवान सुशील को अगले सप्ताह प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *