बारामती 13 अगस्त 2025 : हाल ही में हुई विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने खुलासा किया था कि दो लोग उनसे मिले थे और 160 सीटें जिताने की गारंटी देने की बात कही थी। इस मुद्दे पर सांसद सुप्रिया सुले ने सफाई दी है।
बारामती दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार ने अपने बयान में किसी पर आरोप नहीं लगाया है। उनका छह दशक का राजनीतिक सफर देखें तो उन्होंने कभी किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि दो लोग उनसे मिलने आए थे, उन्होंने “टेक्नॉलॉजी” से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा की और बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें फोन किया था। इसके बाद पवार साहेब ने इस मामले में दखल न देने का फैसला किया, इसलिए यह कोई आरोप नहीं बल्कि एक बयान है।
सुले ने आगे कहा कि यहां मुद्दा डेटा का है, जिसे चुनाव आयोग भी नकार नहीं सकता। राहुल गांधी ने डुप्लीकेट नामों से जुड़े दस्तावेज देश के सामने रखे हैं और कई न्यूज चैनलों ने जाकर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने मुकेश अंबानी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें कहा गया था कि “डेटा नया तेल है।”
भविष्य की चुनाव प्रक्रिया को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा कि यह पारदर्शी होनी चाहिए और हर नागरिक को सिर्फ एक वोट का अधिकार है। जैसे आम नागरिक को एक वोट का हक है, वैसे ही सलमान खान, माधुरी दीक्षित और प्रधानमंत्री को भी एक ही वोट का हक है। लेकिन एक ही घर में गलत पते और आधार कार्ड जैसी गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिन्हें चैनलों ने उजागर किया है।
