गुड़गांव 23 अप्रैल 2025 : शराब के नशे में धुत युवकों को टशनबाजी करने से मना करना छात्रों को भारी पड़ गया। युवकों ने पहले छात्रों से झगड़ा किया फिर समझौता कर लिया। समझौते के कुछ ही देर बाद झगड़ा करने वाला युवक अपने साथियों के साथ दोबारा छात्रों के पास पहुंचा और उन्हें बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा। इसकी शिकायत छात्रों ने पुलिस को दी। आरोप है कि जांच अधिकारी ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय दो महीने तक थाने के चक्कर कटवाए। अब एक सप्ताह पहले आला अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान लेकर केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
