• Fri. Dec 5th, 2025

जिंद : युवा महोत्सव में छात्रों ने प्रस्तुत की हरियाणवी संस्कृति

जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में युवा कौशल विभाग और जिला प्रशासन की तरफ सेे आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव का वीरवार को शुभारंभ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने शिरकत की। उन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के पास न केवल अपनी सफलता की संभावनाएं हैं बल्कि देश को महाशक्ति बनाने की क्षमता भी है।

उन्होंने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते हुए डिजिटल इंडिया और कौशल विकास कार्यक्रमों के योगदान को सराहा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं को रोजगार और उद्यमिता में मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने कहा कि नवाचार और कौशल विकास देश के प्रगति मार्ग को प्रशस्त करते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपनी क्षमता को पहचानें और अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करें। जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं आईटीआई जींद प्राचार्य अनिल गोयल ने युवाओं के कौशल विकास और उनके भविष्य को संवारने में इस तरह के आयोजनों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ पिछले वर्ष के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं को भी आमंत्रित किया था। उनकी उपस्थिति ने न केवल कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई बल्कि प्रतिभागियों को प्रेरणा भी दी। दो दिवसीय महोत्सव में 300 से अधिक युवा विभिन्न विधाओं में हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन की प्रतियोगिताओं में गु्रप फोक डांस, कहानी लेखन और फोटोग्राफी जैसे कार्यक्रमों में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यवान मलिक, राजकुमार गोयल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *