• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में सख्ती, डिफॉल्टरों पर बड़ा एक्शन शुरू

पटियाला/ सनौर 12 फरवरी 2025 : नगर निगम पटियाला ने शहर की 25 बड़ी कमर्शियल शोरूमों को प्रापर्टी टैकस न भरने के कारण 136 धारा के अंतर्गत सीलिंग के नोटिस जारी किए हैं। इन दुकानदारों का 4 करोड़ के करीब प्रापर्टी टैक्स बाकी है। यदि इन्होंने एक सप्ताह में नगर निगम को पैसे जमा न करवाए तो इन सभी शोरूमों को नगर निगम की तरफ से तुरंत सील कर दिया जाएगा।

मेयर कुंदन गोगिया ने कहा है कि लोग और दुकानकार अपने बकाए भरवाने के लिए तुरंत आगे आएं। जिन लोगों ने किसी तरीके के साथ पानी और सीवरेज के गैर कानूनी तरीके के साथ कुनैक्शन किए हुए हैं। वह अब रैगुलर करके लोगों को बड़ी राहत दी जाएगी। शहर की हद में गैरकानूनी पानी और सीवरेज कनैक्शनों को लेकर सख्त हिदायत जारी की है। निगम ने पटियाला निवासियों को चेतावनी दी है कि जो भी पानी और सीवरेज कनैक्शन बिना मंजूरी लिए लगाए गए हैं, उनको फरवरी के अंत तक रैगुलर करवा लिया जाए, नहीं तो 1 मार्च से विशेष मुहिम चलाकर यह कनैक्शन काट दिए जाएंगे।  निगम अधिकारियों के अनुसार, शहर में गलत तरीके के साथ किए गए कनैक्शनों के कारण पीने वाला पानी दूषित हो रहा है और पानी की जरूरत से ज्यादा प्रयोग हो रही है। इस कारण निगम ने यह अभियान शुरू करने का फैसला लिया है, जिस के अंतर्गत गैरकानून्नी कुनैक्शनों को तुरंत हटाया जाएगा।

पलंबरों पर भी होगी कार्रवाई
नगर निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई भी पलंबर नाजायज तरीके के साथ पानी या सीवरेज का नया कनैक्शन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उसका समान जब्त कर लिया जाएगा और कनैक्शन करने वाले और कराने वाले दोनों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू की जाएगी। निगम ने शहर वासियों से अपील की है कि वह कानूनी तरीके के साथ ही पानी और सीवरेज कनैक्शन लगवाएं और यदि किसी को गैरकानून्नी कनैक्शन बारे जानकारी हो, तो तुरंत निगम को सूचित करें। इस मौके निगरान इंजीनियर हरकिरन सिंह, सुपरिंटैंडैंट गुरप्रीत सिंह चावला, सैक्रेटरी अनीश बांसल, असीम गुप्ता, कंवलजीत सिंह, गोल्डी कल्याण इंस्पेक्टर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *