• Fri. Dec 5th, 2025

लोणावला में सख्ती, नियम तोड़े तो होगी कार्रवाई

लोणावला 14 अगस्त 2025 : हर साल की तरह इस बार भी अगस्त में लोणावला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन शहर में हुड़दंग और अव्यवस्था की घटनाओं के चलते पुलिस ‘एक्टिव मोड’ में है और वीकेंड पर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। पुलिस साधे वेश में गश्त करेगी और टाइगर प्वाइंट, लायंस प्वाइंट और बाजार क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और अन्य नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

लगातार छुट्टियों के कारण यहां सैलानियों का जमावड़ा बढ़ रहा है। पहाड़, हरियाली और झरनों की खूबसूरती लोगों को खींच रही है, लेकिन कुछ युवक हुड़दंग मचाकर माहौल खराब कर देते हैं, जिससे बाकी पर्यटकों को परेशानी होती है। इसे रोकने के लिए लोणावला पुलिस अलर्ट है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेश रामाघरे ने बताया कि साधे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़ में मौजूद रहेंगे और लॉन्ग वीकेंड के दौरान प्रमुख पर्यटन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। स्टंटबाजी, तेज हॉर्न, तेज रफ्तार और शराब पीकर ड्राइविंग करने पर भी तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस ने साफ कहा है—”लोणावला की खूबसूरती का आनंद लें, लेकिन नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें, वरना पुलिस कार्रवाई से कोई नहीं बच पाएगा।”

हाल ही में मुंबई हाईकोर्ट ने भी प्रशासन को चेताया था कि अनियंत्रित निर्माण और कमजोर बुनियादी ढांचे के कारण लोणावला और खंडाला का प्राकृतिक सौंदर्य खतरे में है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई हो और शिकायत निवारण व्यवस्था लागू की जाए, ताकि इस क्षेत्र के पर्यावरण को बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *