• Sat. Jan 10th, 2026

बिना टिकट यात्रा पर कड़ी कार्रवाई: लक्ष्य से 17% अधिक वसूला गया जुर्माना

लुधियाना 03 जनवरी 2025 : फिरोजपुर मंडल के टिकट स्टॉफ की तरफ से नियमों की उल्लघंना कर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों से 2 करोड़ 56 लाख रुपए का रवेन्यू अर्जित किया गया। 

डी.आर.एम. संजीव कुमार व सीनियर डिवीजनल कर्मिशयल मैनेजर परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि दिसंबर 2024 में 2 करोड़ 18 लाख रुपए वसूल किए गए थे, जब इस साल की आय 17 प्रतिशत अधिक है। बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, अनबुक्ड लगेज, एंटी लिटरिंग एवं धूम्रपान से संबंधित कुल 36,516 मामलों में कार्रवाई की गई। साल 2025 के अप्रैल से दिसंबर महीने  की समय अवधि के दौरान टिकट चेकिंग द्वारा अर्जित राजस्व 23करोड़ 97 लाख रुपए है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। यात्रियों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए रेलवे विभाग की तरफ से नियमित जांच की जाती है, विभाग ने नवम्बर महीने में 416 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण 65 हजार रुपए वसूल किए थे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर मंडल द्वारा यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने, स्वच्छता बनाए रखने एवं रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निरंतर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर मंडल द्वारा भविष्य में भी टिकट जांच अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखेगा, जिससे रेल राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित एवं अनुशासित यात्रा वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *