• Fri. Dec 5th, 2025

लुधियाना में आंधी-तूफान से तबाही, लोग घरों में कैद

लुधियाना 02 मई 2025 :  गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को चली भयानक आंधी और तूफान के कारण शहर के अधिकतर इलाकों में तबाही का मंजर देखने को मिला है, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकलने पर डर रहे है। 

यहां के डी.एम.सी. रोड स्तिथ सोबती अस्पताल के बाहर तेज आंधी तूफान के कारण एक शेड आकर गिरा गया, गनीमत यह रही कि किसी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा, वहीं रोड पर पूरी तरह ट्रैफिक जाम हो गया। 

तेज रफ्तार आंधी के कारण जहां कई जगहों पर लगे लोहे के टीन उखड़ गए, वहीं कई स्थानों पर बिजली के फीडरों पर पेड़ गिरने से बिजली की सप्लाई व्यवस्था बेहाल हो गई है, जिसके चलते पावर कॉम विभाग को भारी आर्थिक नुकसान होने की संभावना है l 

बता दें कि  पंजाब में देर शाम बारिश व तेज हवाओं से मौसम का मिजाज़ बदल गया। देर रात पटियाला व चंडीगढ़ में तेज़ हवाओं के साथ बारिश व ओले गिरने की खबर सामने आई है, वहीं तरनतारन, जालंधर सहित कई ज़िलों में तेज़ तूफ़ानी हवाओं के साथ बारिश भी हुई। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 1 से 7 मई तक आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।  इसी तरह विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश आंधी की चेतावनी जारी की है जबकि होशियारपुर, नवांशहर, पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा के लिए यैलो अलर्ट जारी किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *