गोहाना 07 फरवरी 2025 : गोहाना में युवक द्वारा चलती बस के सामने बाइक लगाकर गुंडागर्दी करने का मामला आया सामने है। रोड़वेज चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर सवारियों की जान बचाई। बस चालक जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाने लगा तो आरोपी युवक ने चालक का मोबाइल भी तोड़ दिया। रोडवेज चालक व परिचालक ने सवारियों से भरी बस को बरोदा थाने मे लेकर ले जाकर पुलिस मामले की शिकायत दी।
रोडवेज बस धानना से गोहाना आ रही थी
हरियाणा रोडवेज चालक टिकू ने बताया कि बस धनाना गांव से सुबह गोहाना के लिए रवाना हुई थी। जब जुलाना-गोहाना रोड़ पर छपरा मोड़ के से जा रही थी। तभी छपरा गांव निवासी ईश्वर बाइक पर तीन लड़कियों को बिठाकर आ रहा था और बस को जबरदस्ती रुकवाने के लिए अपनी बाइक को चलती बस के सामने अड़ा दी। चालक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बाइक व सवारियों को बचाया।
डायल 112 का नाम सुनकर आरोपी भागा
चालक ने बताया कि बाइक सवार झगड़ा करने लगा। जब उसने वीडियो शुरू की तो उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। चालक व परिचालक का आरोप है कि आरोपी ने सही से नौकरी कराने की धमकी दी। वहीं सवारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ा। जब उन्होनें डायल 112 पर कॉल किया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
चालक व परिचालक ने सवारियों से भरी बस बरोदा थाने में खड़ी कर मामले की शिकायत दी। साथ ही कहा कि अगर वो समय रहते ब्रेक ने लगाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
