हाजीपुर 30 अगस्त 2024 : मुकेरियां हाइडल के पावर हाउस नंबर दो के गेट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। इस संबंध में एस.एच.ओ हाजीपुर के इंस्पेक्टर अमरजीत कौर ने बताया कि मुकेरियां हाइडल के पावर हाउस नंबर दो के गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना मिलने पर पावर हाउस के कर्मचारियों में हड़कंप मंच गया।
उन्होंने बिजली घर के मुलाजिम को इस घटना की सूचना दी तो तुरंत हाजीपुर थाने के ए.एस.आई. राकेश कुमार अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के गांवों में जाकर पावर हाउस के कर्मचारियों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। शख्स की उम्र 50-55 साल की थी और उसने पीले रंग का पायजामा पहना हुआ था। राकेश कुमार ने शव को गाड़ी में रखवा आसपास के गांवों में जाकर शिनाख्त करने की कोशिश की । पुलिस ने 72 घंटों के लिए शव को मुकेरियां के सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
