8 अगस्त 2024 : बठिंडा मोड़ मंडी और गिद्दड़बाहा में मोहाली एस.टी.एफ. ने रेड की है। यह मामला ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल से जुड़ा बताया जा रहा है, जिन्होंने ड्रग तस्करों के साथ मिलकर काफी बेनामी संपत्ति बनाई और तस्करी के धंधे में भी शामिल थे।
मोड़ मंडी में उसके बड़े तस्करों से संबंध थे और तब से ही वह छुट्टी पर चल रहा है। एस.टी.एफ. की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के सारे खाते, सोना. एफ.डी. आदि सील कर लिए हैं और अपने साथ कुछ कागज भी ले गए हैं। उक्त ड्रग इंस्पेक्टर फाजिल्का में तैनात था।
