• Sat. Dec 6th, 2025

पंजाब के स्कूल में भगदड़, बैग खुलते ही फैला डर

भीखी 18 अक्टूबर 2024 : गांव धलेवां के एक पोलिंग बूथ पर तैनात चुनाव कर्मचारियों में उस समय भगदड़ मच गई जब मतदान शुरू होने से पहले चुनाव सामग्री वाले बैग में से सांप निकला। इसकी जानकारी तब हुई जब पंचायत चुनाव के दौरान चुनाव कर्मचारी वोट डालने के लिए एक बैग से बैलेट पेपर सहित और अन्य सामान निकालने लगे।

हालांकि तैनात चुनाव अधिकारी लोगों की मदद से बैग को स्कूल से थोड़ी दूर ले जाने में सफल रहे और बैग से सभी सामान के साथ बैलेट पेपर को भी बाहर फैंक दिया और सांप भी बैग से बाहर आ गया। इस घटना के बाद मतदान भी हो गए। सांप का वीडियो वायरल होने के बाद गांव में चर्चा होने लगी है कि क्या पोलिंग बूथ के लिए बैग में रखे गए खाली बैग को ध्यान से नहीं देखा गया?

जब इस घटना के बारे में प्रिजाइडिंग अफसर मा. धर्मपाल से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें भी नहीं पता कि बैग में सांप कैसे आया, लेकिन भगवान का शुक्र है कि उसने किसी को नहीं काटा।  उन्होंने बताया कि संबंधित उम्मदीवारों की मौजूदगी में बैग से सांप को बाहर निकालकर चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *