• Fri. Dec 5th, 2025

मनसा देवी हादसे के बाद बाराबंकी मंदिर में भगदड़, 2 की मौत

28 जुलाई 2025 : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुखद घटना के ठीक अगले दिन यानी आज (28 जुलाई) सावन के दूसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी एक बड़ा हादसा हो गया। बाराबंकी के पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आए हुए थे। यह हादसा तब हुआ जब मंदिर के टीन शेड के पास से एक बिजली का तार टूटकर गिर गया। तार टूटने की वजह से टीन शेड में करंट चला गया। करंट लगने से लोग डर गए और भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए।

2 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भगदड़ की घटना के बाद घायल श्रद्धालुओं को तुरंत बाराबंकी के त्रिवेदीगंज सीएचसी (चिकित्सा केंद्र) में भर्ती कराया गया। इनमें से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाकी घायल श्रद्धालुओं का इलाज हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज के सीएचसी में चल रहा है। हादसे के बाद मंदिर और आसपास का इलाका तनावपूर्ण हो गया।

डीएम का बयान: पुराना टूटा तार हादसे की वजह
बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि यह हादसा पुराने टूटे हुए बिजली के तार की वजह से हुआ, जिसे बंदरों ने नुकसान पहुंचाया था। तार टूटने के कारण टीन शेड में करंट आया और कई श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर की घटना
आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी बीते रविवार (27 जुलाई) को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी एक भगदड़ हुई थी। वहां अफवाह फैल गई थी कि मंदिर में करंट दौड़ रहा है, जिससे लोग डर गए और भगदड़ मची। इस भगदड़ में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सावन के इस पवित्र महीने में दोनों जगह हुई ये घटनाएं लोगों के लिए बहुत ही दुखद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *