• Fri. Dec 5th, 2025

महाकुंभ मेले में भगदड़, ताजा तस्वीरों में देखें हालात

पंजाब 29 जनवरी 2025  प्रयागराज महाकुंभ में बड़ा हादसा होने की  खबर सामने आ रही है।  मंगलवार रात को संगम घाट पर भगदड़ मच गई। इस घटना में अभी तक कई लोगों के घायल की सूचना है जबकि कई लोग दबे भी हैं।

बताया  जा रहा है कि यह हादसा अत्‍यधिक भीड़ के चलते हुआ, जिस दौरान किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। इस घटना की ताजा तस्वीरें सामने आई है, जिसमें आप देख  सकते हैं कि कैसे पुलिस  वाले घायलों को उठा कर लेकर जा रहे है। 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान आया है।उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सीएम ने कहा कि मां गंगा के जो जिस घाट के समीप है, वहीं स्नान करें।

संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। सीएम ने कहा कि स्नान के लिए कई घाट बनाए गए हैं जहां स्नान किया जा सकता है। प्रशासन के निर्देशन का अनुपालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। 

बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के लिए मंगलवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा हुआ था। दोपहर में बेकाबू भीड़ ने कई स्थानों की बैरिकेडिंग भी तोड़ी। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम में भीड़ अधिक बढ़ गई। संगम तट और उसके आसपास लाखों श्रद्धालु जमा हो गए। अखाड़ों के लिए बनाई गई बैरिकेडिंग भी कुछ स्नानार्थियों ने तोड़ने का प्रयास किया। जिसको जहां से जगह मिलती उधर ही चला जाता। आधी रात के बाद स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट के करीब ठहर गई, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। रात करीब दो बजे स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई तो भगदड़ मच गई। इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका। जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *