• Fri. Dec 5th, 2025

UP के 75 जिलों में 7 अक्टूबर को एक साथ होगा खास काम, CM Yogi की योजना का बनेगा साक्षी

लखनऊ 06 अक्टूबर 2025 : उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ एक अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरा राज्य वाल्मीकि जयंती की धूम का साक्षी बनने जा रहा है। इस साल वाल्मीकि जयंती राज्य भर में खूब धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दिन पूरे प्रदेश में रामायण पाठ, भजन, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीप प्रज्ज्वलन जैसे आयोजन एक साथ होंगे। 

योगी सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यक्रमों में न केवल सरकारी स्तर पर भागीदारी हो, बल्कि आम लोगों की सक्रिय उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी का कहना है कि यह आयोजन समाज में समानता, सेवा और सद्भाव का संदेश लेकर आएगा। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि  हर कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। 
पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजन की तैयारी

सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार 7 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों, तहसीलों और विकास खंडों में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। संस्कृति विभाग के सहयोग से देव मंदिरों और महर्षि वाल्मीकि से जुड़े स्थलों पर रामायण पाठ, भक्ति संगीत, भजन, कीर्तन, दीपदान और प्रवचन कराए जाएंगे। संस्कृति विभाग ने सभी 75 जिलों में नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है। ये अधिकारी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *