जालंधर 09 फरवरी 2025 : आटो यूनियन गेट नंबर 5 की ओर से एक बैठक प्रधान रोहित कल्याण के नेतृत्व में हुई जिसमें 9 फरवरी को काशी को जाने वाली संगत को बस अड्डे से रेलवे स्टेशन तक सुबह 8 बजे लेकर दोपहर 2 बजे तक फ्री ऑटो सेवा यात्रा दी जाएगी। इसके साथ ही चाय का लंगर भी लगाया जाएगा।
इस मौके पर पम्मा, सतनाम सिंह, रामेश सोनू, रिक्की भाटिया, भीमा, गुलाम अली, शींद्र पाल, हरदेव गोरव, संजीव, अमित कुमार, राजीव सेठी, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, यश पहलवान, चन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
