• Fri. Dec 5th, 2025

फरीदकोट के विशेष प्रतिनिधिमंडल को बाबा फरीद जी के 550वें उर्स पर सम्मानित किया गया

27 अगस्त 2024 : बाबा फरीदी जी की 550 वीं जयंती उर्स (पांच दिन), राजाबपुर, जिला अमरोहा (यूपी) में मनाई गई, जिसमें हर साल की तरह, इस बार भी फरीदकोट के एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रो. डॉ राजीव सूद, कुलपति, बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, मैडम रीवा सूद, गगन दीप सिंह, जसवंत सिंह कुल और फरीदकोट के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बाबा फरीद जी की 27वीं पीढ़ी के गद्दी नशीन ख्वाजा राशिद सलीम फरीदी जी ने फरीदकोट से आए प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और प्रो डॉ. राजीव सूद, कुलपति, बीएफयूएचएस उन्हें सिरोपाओ और एक विशेष स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *