• Fri. Dec 5th, 2025

बजट सत्र से पहले विधायकों को ट्रेनिंग दिलाएंगे स्पीकर हरविंद्र कल्याण

चंडीगढ़ 22 नवम्बर 2024 : हरियाणा की 15वीं विधानसभा में युवा जोश और अनुभव का पूरा सुमेल है। इस विधानसभा में वकील, डॉक्टर और किसान समेत हर प्रकार के नेता शामिल है। 90 विधायकों वाली हरियाणा की विधानसभा में इस बार 40 विधायक ऐसे है, जो पहली बार जीतकर विधानसभा में पहुंचे है। ऐसे में इन विधायकों को विधायी कार्यों के बारे में जानकारी मुहैया करवाना अपना दायित्व समझते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शीतकालीन सत्र से पहले एक दिन के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। ऐसे में अब हरविंद्र कल्याण विधानसभा की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई योजना भी तैयार कर चुके हैं। 

बजट से पहले मिलेगी पूरी ट्रेनिंग

विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने भविष्य के लिए अपनी प्राथमिकताएं साझा करते हुए बताया कि बजट सत्र से पूर्व विधायकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा विधानसभा स्टाफ के लिए भी ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी। विधायकों को विधायी कामकाज में मदद करने के लिए पुस्तकालय में सैल का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायी कामकाज की बारीकियों का अध्ययन करने के लिए लोकसभा और दूसरे राज्यों की विधान सभाओं का दौरा किया जा सकता है। साथ ही जल्द विधानसभा समितियों का गठन भी जल्द होगा। 

सबसे ज्यादा BJP के नए विधायक

विधानसभा के 90 विधायकों में से 40 ऐसे हैं जो पहली बार विधायक बनकर सदन में पहुंचे हैं। इनमें बीजेपी के 23 और कांग्रेस के 13 विधायक शामिल हैं। इनमें से सात बार विधायक बनने वाले दो ही विधायक हैं, जिनमें बेरी से कांग्रेस के डॉ. रघुबीर सिंह कादियान और अंबाला कैंट से बीजेपी के अनिल विज हैं। 

40 में से 34 विधायक बोले

13 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुए हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 13 और 14 नवंबर को अभिभाषण पर 11 घंटे 50 मिनट चर्चा हुई, जिसमें कुल 69 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस चर्चा में भाग लेने वालों में नए 40 विधायकों में से 34 विधायक 3 घंटे 50 मिनट राज्यपाल अभिभाषण पर बोले। इन सदस्यों ने 6 से 13 मिनट तक का समय बोलने के लिए लिया। बड़ी संख्या में विधायकों ने इस चर्चा में भाग लिया। बिलों में संशोधन के लिए भी पहली बार चुनकर आए सदस्यों की ओर से 4 सूचनाएं प्राप्त हुईं तथा उन पर चर्चा हुई है। विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि नए विधायकों का उत्साह सराहनीय रहा। हम नए सदस्यों को अपनी बात रखने के लिए पूरा अवसर देते रहेंगे।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने किया विवाद का निपटारा

हरियाणा की पंद्रहवीं विधान सभा के पहले दिन उठे ‘एक्टिंग या प्रोटेम स्पीकर’ के मामले में विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने सत्र के अंतिम दिन रूलिंग दे दी। इस रूलिंग के अनुसार अब हरियाणा विधान सभा में ‘एक्टिंग स्पीकर’ के स्थान पर ‘प्रोटेम स्पीकर’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार के सचिव को आदेश दिए जाएंगे कि भविष्य में राज्यपाल के साथ पत्राचार में ‘एक्टिंग स्पीकर’ के स्थान पर ‘प्रोटेम स्पीकर’ शब्द का प्रयोग किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *