12 जनवरी 2026 : फिल्मों में दमदार किरदार निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद असल जिंदगी में भी लगातार लोगों और जरूरतमंदों की मदद करते नजर आते हैं। कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर गरीब बच्चों की पढ़ाई और मरीजों के इलाज तक, सोनू सूद का नाम हमेशा मदद के कामों में आगे रहा है। अब उन्होंने जानवरों के कल्याण के लिए भी एक बड़ा कदम उठाया है।
गुजरात की गोशाला को दी बड़ी मदद
सोनू सूद ने गुजरात के वाराही इलाके में स्थित एक बड़ी गोशाला को 22 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है। यह गोशाला करीब 7,000 गायों का घर है। यहां बेसहारा, घायल और सड़कों से बचाई गई गायों की देखभाल की जाती है। इतनी बड़ी संख्या में गायों की देखभाल करना आसान नहीं होता। उनके भोजन, पानी, दवा, इलाज और रहने की व्यवस्था के लिए हर दिन भारी खर्च और संसाधनों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में सोनू सूद की यह सहायता गोशाला के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
छोटी शुरुआत से हजारों गायों तक सफर
इस गोशाला की खास बात यह है कि इसकी शुरुआत बहुत छोटे स्तर से हुई थी। पहले यहां सिर्फ कुछ गायें थीं, लेकिन आज यह हजारों गायों का सुरक्षित ठिकाना बन चुकी है। जब सोनू सूद ने गोशाला का दौरा किया तो वे वहां हो रहे काम को देखकर काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और करुणा की मिसाल है।
