• Fri. Dec 5th, 2025

सिपाहियों का होटल में हंगामा, कानून तोड़ते कानून के रखवाले

अम्बेडकरनगर 12 जुलाई 2025 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही कानून व्यवस्था का बड़े-बड़े दावे करे, लेकिन कानून के ही रखवाले सरकार की लुटिया डुबोने में लगे है। ऐसा ही ताजा मामला अम्बेडकर नगर से सामने आया है यहां पर मनबढ़ सिपाहियों ने एक ढाबे पर पहुंच कर जमकर तांडव मचाया। जब ढाबा संचालक के विरोध करने पर सिपाहियों ने ढाबा संचालक की पिटाई भी कर दी।  हालांकि दबंगई कर रहे सिपाहियों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पीड़ित ढाबा संचालक ने सिपाहियों की शिकायत पुलिस अधीक्षक से लिखित रूप में कर मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

आप को बता दें कि अम्बेडकरनगर पुलिस लाइन में तैनात 4 सिपाहियों पर ढाबे पर जाकर दबंगई और मारपीट करने का आरोप लगा है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी  वायरल हुआ है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में टाण्डा रोड पर रगड़गंज बाईपास  पर सेठ द ढाबा  संचालित है। आरोप है कि जिसमे रात में पुलिस में तैनात 4 पुलिस कर्मी पहुंचे।

आरोप है कि ये लोग नशे में नशे में थे सिगरेट पीते हुए इन लोगो ने पहले कर्मचारियों से बदतमीजी की और हंगामा किया। जिससे दूसरे ग्राहक ढाबे से जाने लगे तो ढाबा संचालक आलोक रंजन ने सिपाहियों को मना  किया तो इन सिपाहियों ने आलोक रंजन को कमरे के अंदर से जबरदस्ती बाहर निकलने और गाली गलौज करते  हुए मारपीट करने लगे ढाबा संचालक ने 112 डायल किया। इसके बाद जाते जाते ढाबे को बंद कराने की धमकी दिया है फिलहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की और न्यया की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *