अबोहर 03 सितम्बर 2024 : अबोहर के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात एक एयरफोर्स जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृत जवान के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और बिहार में रहने वाले उनके परिजनों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले एयरफोर्स में तैनात सार्जेंट संजीत कुमार के रूप में हुई है, जो अबोहर के प्रिया एन्क्लेव में अपने परिवार के साथ रहते थे लेकिन अब उनका परिवार बिहार स्थित अपने गांव चला गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल रात करीब 2 बजे एयरफोर्स स्टेशन से फोन आया कि ड्यूटी के दौरान सार्जेंट संजीत कुमार की अपनी सर्विस राइफल चल गई और गोली लगने से उनकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने मृत जवान के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है।
