24 सितंबर 2025 : सोलापूर जिले में भारी बारिश के कारण सीना नदी उफान पर है और नदी के पानी ने जिले के 29 गांवों को घेर लिया है। 124 गांवों को बाढ़ का अलर्ट दिया गया है और अब तक 185 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोलापूर-पुणे महामार्ग का लांबोटी पुल रात 11:30 बजे बंद कर दिया गया और वाहन सावळेश्वर टोल नाके पर रोक दिए गए। यह पुल बंद करने का यह पहला मौका है।
माढा, मोहोळ, उत्तर सोलापूर और दक्षिण सोलापूर तालुकों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। माढा तालुका के शिंगेवाडी, वाघेगव्हाण, मुंगशी, लव्हे, तांदूळवाडी, दारफळ, सुलतानपूर, कैवड, वाकाव, खैराव, कुंभेज सहित दस से अधिक गांव पानी में डूब गए। मोहोळ और उत्तर-सोलापूर तालुकों में भी बाढ़ का प्रकोप जारी है। दारफळ गांव से सेना के हेलिकॉप्टर द्वारा 8 लोगों को एअरलिफ्ट कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रेलवे रूट पर भी पानी आने से वंदे भारत एक्सप्रेस और हुतात्मा एक्सप्रेस की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दक्षिण भारत की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों को भी बाधा आई है, जिससे सोलापूर रेलवे स्टेशन पर यात्री रातभर फंसे रहे।
जिलाधिकारी कुमार आशीर्वाद ने सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों की सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। बार्शी तालुका की चांदणी नदी में भी बाढ़ का खतरा बढ़ा हुआ है। जिले में लाखों हेक्टेयर खेती पानी में डूब गई है, जिसमें तूर, उडीद, सोयाबीन और ऊस की फसलें शामिल हैं।
