• Fri. Dec 5th, 2025

सोहना क्राइम: जिंदगी-मौत की जंग हारकर सुभाष की मौत, पत्नी पर हत्या का आरोप

सोहना 10 नवम्बर 2024 : सोहना सिटी थाना पुलिस थाना के अधीन आने वाली रायपुर कॉलोनी में पत्नी पर अपने पति को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। जिस मामले को लेकर शनिवार को मृतक के परिजन व रिश्तेदार भारी संख्या में पुलिस थाना पहुंचे जहां पर उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करके मृतक की पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

4 दिन बाद जिंदगी की जंग से हार गया सुभाष 

जानकारी के मुताबिक मामला उस दिन का है जिस दिन लोग गोबर्धन का पर्व मना रहे थे। मृतक सुभाष प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था जो कि रात की ड्यूटी करने के बाद कमरे के अंदर सो रहा था। जिस पर उसकी पत्नी ने डीजल डाल कर आग लगा दी और बाहर से कुंडी बंद करके खुद कही चली गई। वह आग से करीब 70 प्रतिशत जल गया, लेकिन उसके बाद भी वह बैड से खड़ा नहीं हो सका। आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों ने आकर दरवाजा तोड़ा ओर उसे बाहर निकाला। जिससे प्रतीत होता है कि या तो उसे कोई नशीली दवाई खिलाई गई थी या फिर सुंघाई गई थी क्योंकि इतना जलने के बाद भी उसने बैड से खड़े होकर अपनी जान बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए गुरुग्राम नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। चार दिन दाखिल रहने के बाद वह मौत से जिंदगी की जंग हार गया। पति और पत्नी के बीच झगड़ा रहता था जिसे लेकर कई बार पंचायतों का आयोजन भी हुआ, लेकिन पत्नी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। मृतक सुभाष एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था और घर पर खाना भी नहीं खा रहा था।

वहीं परिजनों ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और टाल मटोल वाला माहौल अपना रही है। मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए मृतक के रिश्तेदार व परिजन भारी संख्या में कॉलोनीवासियों के साथ सिटी पुलिस थाना पहुंचे जिंन्होने मामले की निष्पक्ष जांच करने व मृतक की पत्नी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। देखना इस बात का होगा कि पुलिस जांच के दौरान मामले की असल सच्चाई क्या सामने आती है और पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *