• Fri. Dec 5th, 2025

सोशल मीडिया की दोस्ती पड़ी भारी, पति-पत्नी से ठगे लाखों रुपये

लुधियाना 24 जुलाई 2025 यू.के. से बर्थडे गिफ्ट भेजने का लालच देकर एक ठग ने लुधियाना के दम्पति से 1.43 लाख रुपए ठग लिए। सोशल मीडिया पर हुई एक मामूली दोस्ती ने पूरे परिवार को कर्ज के दलदल में धकेल दिया। ठगों ने महिला को पहले व्हाट्सएप पर झांसे में लिया, फिर पति को कॉल कर के एक के बाद एक नए बहाने से पैसे ऐंठ लिए। पीड़ित राजकुमार जो एक हौजरी फैक्टरी में काम करता है, ने बताया कि उसकी पत्नी को सोशल मीडिया पर यू.के. निवासी बताकर एक शख्स ने फ्रैंड रिक्वैस्ट भेजी।

बातचीत बढ़ी और उसने गिफ्ट भेजने का झांसा देकर घर का पता ले लिया। अगले ही दिन फोन आया कि मुम्बई एयरपोर्ट पर पार्सल पहुंचा है और कस्टम ड्यूटी देनी होगी। इसके बाद ठगों का खेल शुरू हुआ, कभी कस्टम ड्यूटी, कभी कैश वाऊचर, कभी कोरियर पैकिंग, कभी हीरे की अंगूठी का लालच।

हर बार नए अकाऊंट नंबर और नई कहानी के साथ ठग फोन करते रहे। कभी वीडियो भेजकर विश्वास दिलाया गया तो कभी पुलिस के चालान की फर्जी फोटो। राजकुमार और उसकी पत्नी ने रिश्तेदारों से उधार पैसे लेकर ट्रांसफर कर दिए। जब लगातार कॉल करने के बाद भी यू.के. वाला शख्स जवाब नहीं दे रहा था तो जाकर राजकुमार को ठगी का अहसास हुआ। मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी गई जिसे साइबर क्राइम जांच के लिए भेजा गया है। साइबर थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने कहा कि जैसे ही शिकायत उनके पास पहुंचेगी। वह तुंरत कार्रवाई शुरू कर देगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *