• Fri. Dec 5th, 2025

सिंगर मासूम शर्मा को बड़ा झटका, दूसरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी सस्पेंड

जुलाना 27 जून 2025 हरियाणवी गायक मासूम शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही कार्रवाइयों को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले उनके कई गानों पर बैन लगाया गया और अब दूसरी बार उनके इंस्टाग्राम से जुड़े पेज को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले भी एक इंस्टाग्राम पेज को सस्पेंड किया गया था। इससे न केवल उनको बल्कि उनके परिवार को झटका लगा है। इस बारे में मासूम शर्मा के भाई विकास आर्य ब्राह्मणवास ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी।

यह पेज वर्षों से मासूम शर्मा के संगीत, लाइव शॉज और व्यक्तिगत जिंदगी से जुड़े अपडेट्स सांझा करता था और फैंस से मजबूत जुड़ाव बनाए हुए था। विकास आर्य का कहना है कि उन्हें अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इंस्टाग्राम ने इन पेजों को क्यों सस्पेंड किया है। न तो किसी तरह की चेतावनी दी गई और न ही कोई ठोस कारण बताया गया। उनकी टीम इस विषय में तकनीकी और कानूनी सलाह ले रही है और इंस्टाग्राम से संपर्क साधने की लगातार कोशिश कर रही है।

बता दें कि सरकार ने इसी साल हरियाणा में गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर कार्रवाई की शुरुआत की थी। पहले ही दिन 7 गाने यूट्यूब से हटवाए गए। इनमें 4 अकेले मासूम शर्मा के थे। इसके बाद मासूम के कई मशहूर गाने बैन किए गए। जिन पर उन्होंने नराजगी भी जताई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *