• Fri. Dec 5th, 2025

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फैंस से मांगी माफी, जानें वजह

पंजाब 04 नवम्बर 2024 : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की एक झलक पाने के लिए देश-विदेश से लोग बेताब रहते हैं। हाल ही में दिलजीत के कनाडा और लंदन में जबरदस्त कॉन्सर्ट के बाद अब वह भारत के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि दिलजीत के कॉन्सर्ट को देखने के लिए फैंस का सैलाब उमड़ा हुआ है।  जैसे ही गायक के संगीत कार्यक्रम की घोषणा की गई, कुछ ही सेकंड में टिकटें बिक गईं। इस दौरान कई फैंस के साथ धोखाधड़ी भी हुई। अब इस मामले में दिलजीत दोसांझ ने अपने एक Fans से माफी मांगी है।  जी हां, जयपुर में कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने कहा, ‘मैं उससे माफी मांगता हूं जिसके साथ टिकट को लेकर धोखाधड़ी हुई है। हमने ऐसा नहीं किया है,  एजेंसियां ​​जांच कर रही हैं, आपको धोखेबाजों से भी दूर रहना चाहिए।

गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट भी दिल्ली में हुआ था।  इस कॉन्सर्ट के लाइव होते ही टिकटें बिक गईं। इसके बाद भी Fans कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक करने के तरीके तलाश रहे थे। ऐसे में कई खबरें आईं कि लोग दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट Black में बेच रहे हैं।  इसके अलावा कई लोगों से Online ठगी भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *