06 मई 2025 : भौतिक जीवन में धन का विशेष महत्व है क्योंकि यह दैनिक जरूरतों, सुख, सुविधाओं की पूर्ति का एक साधन है. जिसके पास धन नहीं है, उसके पास दरिद्रता होगी, उसकी उन्नति नहीं होगी. माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लोग कई प्रकार के उपाय करते हैं, ताकि उनके पास भी धन आए. उसकी तिजोरी धन से भरी रहे. अथाह धन-संपत्ति की प्राप्ति के लिए ज्योतिषाचार्य केशव दत्त शर्मा बता रहे हैं चांदी के गिलास और घर के 4 दिशाओं से जुड़े उपाय.
ज्योतिषाचार्य शर्मा के अनुसार, यदि आपको अथाह धन-संपत्ति चाहिए, आपको अखंड लक्ष्मी चिरकाल के लिए मिले तो आपको 4 दिशाओं के चार उपाय करने चाहिए.
1. चांदी के गिलास का उपाय: आप अपने घर के ईशान कोण यानि उत्तर और पूर्व दिशा के कोण में चांदी का एक गिलास रखें. उस चांदी के गिलास में चावल भरकर रख दें.
2. माता लक्ष्मी की मूर्ति का उपाय: अपने घर के दक्षिण पूर्व कोण यानि अग्नेय कोण में माता लक्ष्मी की एक फोटो लगा दें. इस फोटो में माता लक्ष्मी धन की वर्षा करते हुए बैठी हुई मुद्रा में हो. यह स्थिर लक्ष्मी का प्रतीक मानते हैं.
3. लौंग-इलायची का उपाय: इसके बाद आप अपने घर के उत्तर पश्चिम कोण यानि वायव्य कोण में लौंग, इलायची, दालचीनी और जायफल रखें. जायफल को तोड़कर रखना है. इलायची को छीलकर रखना है, ताकि उसके बीज दिखाई दें.
4. मोरपंख का उपाय: अब आपको चौथा उपाय करना है घर के दक्षिण पश्चिम कोण यानि नैऋत्य कोण में. नैऋत्य कोण में आपको मोरपंख लगाना है. ये 4 उपाय कर देने से आपके पास अथाह धन और संपत्ति आएगी. आप पर माता लक्ष्मी की कृपा होगी और चारों दिशाओं से आने लगेगा पैसा.धन पाने के लिए इष्ट देव का उपाय
ज्योतिषाचार्य केशव दत्त शर्मा बताते हैं कि आपको धन चाहिए तो आप अपने इष्ट देव से भी प्राप्त कर सकते हैं. जब आप अपने इष्ट देव के मंदिर में जाएं या घर पर ही इष्ट देव के सामने आसन लगाकर बैठ जाएं.
फिर पूजा पाठ, ध्यान आदि के बाद आप अपने इष्ट देव से कहो कि हे प्रभु! आप मेरा कल्याण करें. आप अपनी अनुग्रह शक्ति, अपनी तिरोधान शक्ति, अपनी क्रिया शक्ति, अपनी ज्ञान शक्ति और अपनी इच्छाशक्ति से मेरा कल्याण करें. यदि आप लगातार ऐसा करेंगे, तो आपके पंच महाभूत ही आपको धन देना प्रारंभ कर देंगे. जब से आप यह बोलना शुरू कर देंगे, उसके 41 दिनों के अंदर बदलाव दिखने शुरू हो जाएंगे.
