25 अक्टूबर 2025 : 25 अक्टूबर 2025, शनिवार को चांदी के दामों में बड़ी गिरावट देखी गई है। त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले चांदी के भाव काफी ऊंचे थे। चेन्नई में चांदी का रेट 2,06,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था, लेकिन अब त्योहार खत्म होने के बाद बाजार में बड़ा करेक्शन देखने को मिला है। आज चेन्नई में चांदी का रेट 1,70,000 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दिल्ली में चांदी का रेट 1,55,000 रुपये पर दर्ज किया गया है।
चांदी के भाव में गिरावट का आंकड़ा
फेस्टिवल टाइम में चांदी की कीमतों में तेजी आई थी, लेकिन अब गिरावट शुरू हो गई है। पिछले 10 दिनों में चांदी के भाव में करीब 5% से ज्यादा कमी आई है। बीते एक हफ्ते में चांदी का रेट लगभग 43,000 रुपये घट गया है। चेन्नई और दिल्ली के बीच चांदी के दाम में भी अंतर नजर आ रहा है। दिल्ली में चांदी का रेट 1,55,000 रुपये है, जबकि चेन्नई में 1,70,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा हुआ है। दोनों शहरों में लगभग 15,000 रुपये का फर्क है।
अंतरराष्ट्रीय मांग और उपयोग
दुनिया भर में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है। पहले चांदी का इस्तेमाल मुख्य रूप से गहनों और बर्तनों में होता था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, कंप्यूटर चिप्स और सोलर पैनल बनाने में भी बड़े पैमाने पर हो रहा है।विशेषज्ञों का कहना है कि अब कुल चांदी की खपत का लगभग 60-70 प्रतिशत हिस्सा उद्योग में उपयोग हो रहा है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।
देखें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है चांदी का रेट (1 किलोग्राम)
दिल्ली – 1,55,000
मुंबई – 1,55,000
अहमदाबाद – 1,55,000
चेन्नई – 1,70,000
कोलकाता – 1,55,000
गुरुग्राम – 1,55,000
लखनऊ – 1,55,000
बेंगलुरु – 1,55,000
जयपुर – 1,55,000
पटना – 1,55,000
भुवनेश्वर – 1,55,000
हैदराबाद – 1,70,000
