गुड़गांव, 15 अगस्त 2025 : आज का यह दिन किसी कैलेंडर की तारीख नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों का दिल है। यह हमें याद दिलाता है कि मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। मां शीतला और गुरुद्रोण की धरती से वीरों की को नमन करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि आज इन्हीं वीरों की बदौलत हम आजादी की सांस ले रहे हैं।
आज पूरा देश तिरंगामय है। हर कौने में देशभक्ति की गूंज है। उन्होंने सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि जब जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता काे चोट पहुंचाने का प्रयास किया तब -तब हमारे जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकियों ने भारत की आत्मा को चोट पहुंचाई थी जिसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। आतंकियों के ठिकानों को उनके घर में घुसकर ध्वस्त किया गया। हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन महादेव में भी पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया है।
