• Fri. Dec 5th, 2025

शहर में कल सुबह 9 से 12 बजे तक दुकानें बंद, जानें पूरा मामला

नवांशहर 22 सितंबर 2025 : रेलवे रोड की बहुचर्चित खस्ता हाल से दुखी दुकानदारों ने आज नवांशहर के रेलवे रोड पर स्थित जैन उपासरा में बैठक करके मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों तथा नगर कौंसिल व जिला प्रशासन के खिलाफ तीखी नराजगी का प्रगटावा किया। मनमोहन सिंह गुलाटी, रविन्दर सौबती तथा हेमन्त हनी चोपड़ा ने कहा कि रेलवे रोड की अन्तयन्त दयानीय हालत है जिसे लेकर दुकानदार कई बार आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज तथा हलका विधायक को अवगत करवा चुके है परन्तु उन्हें झूठे आश्वासनों के अतिरिक्त कुछ भी हासिल नही हुआ है। उन्होंने कहा कि बिना बरसात इस मार्ग पर होने वाली पानी की लीकेज के चलते छप्पड़ जैसे हालात बने रहते है।

shops closed

उन्होंने कहा कि मार्ग पर लोग मजबूरी में ही आते है तथा उनकी दुकानों की सेल खत्म हो चुकी है तथा व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो कर रह गया है। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह के हालात बने रहे तो उन्हें भी अपनी दुकानों पर ताले लटकाने के लिए मजबूर होना पडे़गा।

shops closed

उन्होंने कहा कि प्रशासन तथा मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों के झुठे आश्वासनों से तंग आकर समूह दुकानदारों ने मंगलवार को सुबह 9 से 12 बजे तक दुकानें बंद रखने का ऐलान करते हुए नवांशहर के चंडीगढ़ चौक में ट्रैफिक जाम लगाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर रवि सौबती, अबी जुनेजा, सतीश कुमार, सननी हाफिजावादी, कपिल गाबा, नवीन कुमार, सुमित चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *