• Fri. Dec 5th, 2025

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नजारा, देख रह जाएंगे हैरान

जालंधर 22 फरवरी 2025सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो फिल्लौर हलके के गोराया थाने के अंतर्गत आने वाले चक देसराज गांव का बताया जा रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह एक युवक हवाई फायर कर रहा है। वीडियो में युवक एक के बाद एक तीन फायर करता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक न तो फायरिंग करने वाले ऊपर कोई कार्रवाई की गई है न ही इस मामले की कोई गहराई के साथ जांच की गई है।  

मृतक की पहचान 45 वर्षीय परमजीत सिंह के रूप में हुई है, जो गांव के मौजूदा सरपंच का पति बताया जा रहा है। यह वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस और उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने अभी तक गोली चलाने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही मामले की कोई गहन जांच की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *