• Fri. Dec 5th, 2025

वाराणसी में सनसनीखेज वारदात, पत्नी ने सोते पति की रॉड और चाकू से की हत्या

05 अक्टूबर 2025: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग कॉलोनी में एक महिला ने अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक का नाम दानिश रजा (40 वर्ष) है, जो फरोग-ए-उर्दू मदरसे में शिक्षक थे। आरोप है कि उनकी पत्नी रुबीना ने रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर पहले लोहे की रॉड से हमला किया, फिर चाकू से गला रेतकर उनकी जान ले ली। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सुबह कमरे में मिला खून से सना शव
बताया जा रहा है कि  शनिवार की सुबह इलाके में हड़कंप मच गया जब पड़ोसियों ने दानिश रजा के घर से कोई अनहोनी होने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो चारपाई पर दानिश का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। उसके सिर, गले, चेहरे और सीने पर गहरे जख्म थे। दीवारों पर भी खून के छींटे दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की जांच शुरू की। पहले तो परिवार के लोग कुछ नहीं बोले, लेकिन जब पुलिस ने कड़ी पूछताछ की, तो पत्नी रुबीना ने हत्या की बात कबूल कर ली।

पति की मारपीट से परेशान थी रुबीना
पुलिस पूछताछ में रुबीना ने बताया कि उसका पति दानिश अक्सर उससे झगड़ा करता था और मारपीट करता था। एक दिन पहले भी दानिश ने उसकी बुरी तरह पिटाई की थी। इससे तंग आकर उसने पति को खत्म करने की योजना बना ली। रात में जब दानिश सो गया, तो रुबीना ने पहले लोहे की रॉड से सिर पर वार किया, फिर चाकू से गला और शरीर पर कई जगह वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार में छाया मातम
दानिश रजा चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर हैं और अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। दानिश के दो छोटे बच्चे हैं — 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा। पिता की मौत और मां की गिरफ्तारी के बाद दोनों बच्चे सदमे में हैं और लगातार रो रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी पत्नी को किया गिरफ्तार
डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि मृतक की बहन अंदलीप जहरा की शिकायत पर आरोपी पत्नी रुबीना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *