पंजाब,12 जनवरी: इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का क्रेज इतना बढ़ गया है कि लोग कुछ भी कर जाते हैं। लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और सेल्फी लेने के लिए जान पर खेल जाते हैं लेकिन पंजाब में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन आपका मन झकझोर जाएगा।
पंजाब में एक युवक का हैरान कर देना मामला सामने आया है। युवक इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स व व्यूज के लिए बेजुबानों पर कहर ढा रहा है। जानकारी के अनुसार युवक ने कुत्ते पाल रखे हैं जिसके आगे युवक दूसरों जानवरों को फैंक कर रील्स बनाता है और फिर पंजाबी गाने लगाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देता है।
युवक कुत्तों के आगे बिल्ली पकड़कर उसके पैर बांधकर कुत्तों के आगे फैंकता है जिसे कुत्ते नोच-नोच कर मार डालते हैं जिसकी वह रील्स बना लेता है। ऐसे ही जंगली छिपकली पकड़कर कुत्तों के आगे परोस देता है और रील्ज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है।
इस रील्ज मुंबई के एक जीव प्रेमी तक पहुंची तो उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जिसके चलते जालंधर पुलिस ने हरकत में आते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को उसके मोबाइल से कई ऐसी आपत्तिजनक रील्ज मिली है जिसे देखकर दिल दहल जाएगा। आरोपी की पहचान मंदीप जालंधर स्थित शाहकोट के मोहल्ला बाग के रूप में हुई है।
