बाबा बकाला साहिब 17 नवंबर 2025 : सब-डिवीज़न बाबा बकाला साहिब के गाँव धूलका में एक दुकानदार की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, धूलका में किराना की दुकान चलाने वाले मनजीत सिंह को गोली मारी गई, जो उसकी छाती में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के बेटे लखविंदर सिंह ने बताया कि कल रात हमारे घर के गेट पर गोलियां चलाई गईं, अगले दिन फोन आया और 50 लाख की फिरौती मांगी गई और आज दो मोटरसाइकिल सवारों ने यह वारदात की।
मौके पर पहुंचे खिलचियां थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के बयानों पर ही कार्रवाई की जाएगी।
