• Thu. Jan 29th, 2026

Shocking! रात को B’day मनाकर सोया लड़का, सुबह देखकर परिवार हैरान

पंजाब 18 अक्टूबर 2024 : कनाडा में हार्ट अटैक से मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे कोरोना वैक्सीन का असर बता रहे हैं तो कुछ लोग अपने-अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं। अब कनाडा में 31 साल के अभिनीत सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबर सामने आई है। 

 जानकारी के अनुसार इंदरजीत सिंह लोटे निवासी जगत कॉलोनी खन्ना, जो कि LIC कार्यालय से सेवामुक्त हुए, के पुत्र अभिनीत सिंह की हार्ट अटैक से मौत से पूरा शहर सदमे में है। अभिनीत 7 साल पहले कनाडा गया था और उसे कनाडा की पी.आर. भी मिली थे। परिवार वालों ने बताया कि 10 अक्टूबर को अपना 31वां जन्मदिन मनाने के बाद वह रात में सो गया, लेकिन 11 अक्टूबर को वह मृत पाया गया। चूंकि पूरा परिवार कनाडा में है, इसलिए उसका अंतिम संस्कार 19 अक्टूबर को ब्रैम्पटन के श्मशान में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *