• Fri. Jan 9th, 2026

पुणे में शिवसेना के प्रचार के दौरान हंगामा, शहर प्रमुख की गाड़ी पर पथराव, उम्मीदवार भी घायल

पुणे 08 जनवरी 2026 : महानगरपालिका चुनाव की सरगर्मी के बीच पुणे में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। हडपसर इलाके के कालेपडाल क्षेत्र में एक प्रचार अभियान के दौरान हिंसक घटना सामने आई। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख नाना भानगिरे के काफिले पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में भानगिरे की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है, जबकि महिला उम्मीदवार सारिका पवार भी घायल हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब आठ बजे नाना भानगिरे और वार्ड नंबर 41 की उम्मीदवार सारिका पवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ हडपसर के कालेपडाल स्थित मयूर जेएमएनएस सोसायटी इलाके में मतदाताओं से संपर्क करने पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। हमले में भानगिरे की कार का शीशा टूट गया, वहीं एक पत्थर लगने से उम्मीदवार सारिका पवार के हाथ में चोट आई।

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खबर मिलते ही कालेपडाल पुलिस थाने की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मानसिंग पाटील के अनुसार, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और हमलावरों की पहचान करने का काम तेजी से जारी है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

इस बीच नाना भानगिरे ने कहा कि चुनाव के दौरान इस तरह का कायराना हमला गलत है। मामले में पुलिस थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया देर रात तक जारी रही। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *