सातारा 24 नवंबर 2025 : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच दूरी की चर्चाओं पर दोनों नेताओं के स्पष्टीकरण के बाद अब पालकमंत्री शंभूराज देसाई ने बीजेपी को सीधा चुनौती दी है। फलटण में शिवसेना उम्मीदवारों के प्रचार की शुरुआत करते हुए देसाई ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा—
“शिवसेना के आगे किसी की दहशत नहीं चलेगी। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हम ऐसा माहौल बनाएंगे, जहां नागरिक निर्भय होकर रह सकें।”
रविवार को शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कृष्णा-भीमा विकास आघाड़ी के उम्मीदवारों के संयुक्त प्रचार का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शंभूराज देसाई ने कहा कि फलटण में दहशत का माहौल होने की चर्चा है, लेकिन शिवसेना के होते हुए किसी की दबंगई नहीं चल सकती। शिंदे के नेतृत्व में फलटण के नागरिकों को डरमुक्त वातावरण दिया जाएगा। देसाई ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नाम को शोभा देने वाला शानदार विजय हमें दिलानी है और इसके लिए मैं आपके साथ मजबूती से खड़ा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि फलटण के राजे परिवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में काम करने का निर्णय लिया है, यह हमारे लिए खुशी की बात है। राजे परिवार को राजनीति के दांव–पेच बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों की सेवा करना उनकी परंपरा है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे “जिंदगी देने वाले नेता” हैं। 28 तारीख को वे फलटण आएंगे, जिसका मतलब है कि राज्य का नगर विकास विभाग ही फलटण पहुंच रहा है।
महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में जो भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी, ऐसा इशारा भी उन्होंने बिना नाम लिए दिया।
पूर्व विधायक दीपक चव्हाण ने कहा कि फलटण शहर प्रतिष्ठित और संस्कारी है। रामराजे ने फलटण को विकास की दिशा दी है और वे इसके विकास के मास्टरमाइंड हैं। उन्होंने कहा कि हम सब फलटण के विकास और यहां की दहशत खत्म करने के लिए शिवसेना में आए हैं।
रघुनाथराजे नाईक–निंबालकर ने भरोसा जताया कि सातारा जिला परिषद का अध्यक्ष शिवसेना ही तय करेगी और खंबाटकी घाट के इस पूरे क्षेत्र को भगवा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जो असुरक्षा की भावना बनी थी, वह अब खत्म हो जाएगी और वे ईमानदारी से शिवसेना के लिए काम करेंगे।
संजीवराजे नाईक–निंबालकर ने कहा कि फलटण शहर और तालुका को सही दिशा देने के लिए उन्होंने शिवसेना में शामिल होने का फैसला लिया है। आम लोगों का काम हो, उन्हें सहारा और सुरक्षा मिले—इसी उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। अब जो भी अच्छा–बुरा होगा, वह शिवसेना में ही होगा—यह अंतिम निर्णय है।
नगराध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनिकेतराजे नाईक–निंबालकर ने कहा कि उनके शिवसेना में आने से फलटण का भय का माहौल खत्म होगा। उन्होंने सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की शिकायत भी की और आश्वासन दिया कि फलटण के विकास के लिए नगर पालिका के माध्यम से पूरी ताकत से काम किया जाएगा।
