• Fri. Dec 5th, 2025

फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर SGPC और शिअद का विरोध, हरसिमरत कौर ने कंगना को कहा सिख विरोधी

अमृतसर 22 अगस्त 2024 : अभिनेत्री व भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज होने से पहले ही पंजाब में विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को एसजीपीसी और शिअद ने फिल्म में सिखों के किरदार को गलत ढंग से प्रस्तुत करने के आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।

SGPC प्रधान ने कहा- फिल्म से सिखों की भावनाएं आहत हुई

एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि फिल्म में सिखों के किरदार को गलत तरीके से पेश करने से सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं ऐसे में सेंसर बोर्ड फिल्म पर तुरंत रोक लगाए।

एक तरफ मानवाधिकारों की वकालत करने वाले सिख नेता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर बनी पंजाबी फिल्म में 85 कट लगाने के बावजूद भी उसे रिलीज करने की मंजूरी नहीं दी जा रही है।

हरसिमरत कौर ने कंगना को बताया सिख विरोधी

शिअद के प्रधान सुखबीर बादल ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ धारा 295ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। बठिंडा से शिअद की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी भाजपा सांसद कंगना रनौत को सिख विरोधी करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि सिख कौम को बदनाम करने वाली ऐसी फिल्म के रिलीज होने से देश का माहौल खराब हो सकता है, ऐसे में केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड को इसे मंजूरी नहीं देनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *