• Fri. Dec 5th, 2025

अंबाला में भीषण गर्मी का कहर, मानसून से पहले बढ़ी मुश्किलें

अंबाला 14 जून 2025 : मानसून से पहले ही अंबाला में कई दिनों से लगातार गर्मी बढ़ रही हैं, हालांकि और दिनों की अपेक्षा आज तापमान में कुछ गिरावट महसूस हो रही हैं लेकिन हीट वेव अपने चरम सीमा पर हैं। आलम ये हैं कि लोग केवल जरुरी कामों से ही घरों से निकल रहे हैं। बाज़ारों में राहगीरों को गर्मियों से राहत पहुंचाने के लिए जगह-जगह मीठे व ठंडे पानी की छबील लगाईं हुई हैं। 

लोगों का कहना है कि कई दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही हैं जिस कारण घरों से निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया हैं। उनका कहना हैं कि ये छबील जो लगाईं हुई हैं यहाँ से पानी पीकर ठंडक महसूस हो रही हैं। उन्होंने कहा कि वे मुंह-सिर को इस कपड़े से ढक कर रखते हैं और वो भी कई बार इसे ठन्डे पानी से गीला कर लेते हैं जिससे गर्मी से कुछ देर राहत मिलती हैं।

इतनी झूलसा देने वाली गर्मी के कारण प्रशासन भी कई बार एडवाइजरी जारी कर चुका हैं। अस्पताल में भी OPD बढ़ रही हैं। नागरिक अस्पताल के डॉक्टर जोगिंद्र का कहना हैं कि गर्मी में अपना बचाव रखो। हो सके तो दोपहर को घरों से न निकलो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *