पंजाब 11 दिसंबर 2025 : पंजाब में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है और मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग अनुसार 12 से 14 दिसंबर तक राज्य भर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार उक्त बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण आ रहा है, जो हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा। वहीं पिछले 24 घंटों में पंजाब के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी (0.4 डिग्री) दर्ज की गई है, जिससे तापमान सामान्य स्तर के करीब पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले 2 दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम धुंध छाई रहने की संभावना है। रात के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुसार ठंडा स्थान आदमपुर (Adampur) रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, बठिंडा में दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने नागरिकों को धुंध के दौरान सड़क यात्रा में सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं बदलते मौसम का असर सीधा छोटे बच्चों, गर्भवती माताओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। खांसी, जुकाम, अस्थमा और सांस के मरीजों के लिए यह बेहद नुकसानदेह साबित होता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी गंभीर स्थिति से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि खुले वातावरण में किसी भी तरह की लकड़ी, पत्ते, फसल अवशेष और कूड़ा-कचरा जलाने से बचें क्योंकि इससे वायु प्रदूषण और बिगड़ सकता है
