जालंधर : बीती देर रात न्यू माडल हाऊस में आम आदमी पाटी के नेता मेजर सिंह के भाई अमरजीत सिंह मिट्ठा जोकि माडल हाऊस स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान भी है, के घर पर कुछ लोगों ने ईंटें बरसाते हुए घर के बाहर खड़ी 2 गाड़ियों के शीशे तोड़ने के बाद घर के भीतर घुसकर खड़ी कार के भी शीशे तोड़े दिए। हमलावरों ने घर के भीतर दाखिल होने के लिए दरवाजा को भी तोड़ते रहे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। वहीं सूचना पर भी पी.सी.आर टीम लेट पहुंची और उनकी लापरवाही से हमलावर के हौंसले और बुंलद हुए।
जानकारी देते हुए पूर्व कांग्रेसी नेता तथा मौजूदा आम आदमी पार्टी के नेता मेजर सिंह ने बताया कि उनके भाई अमरजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी मकान नंबर 501 न्यू माडल हाऊस में रहते हैं। उनका बेटा राजा मोबाइल हाऊस के नाम से माडल हाऊस में शाप चलाता है। गत रात करीब 10.30 बजे कुछ युवक नशे में धुत्त उनके घर के बाहर आपस में विवाद कर गंदी गालियां निकाल रहे थे। घर में आए परिजन छत पर सैर कर रहे थे। उन्होंने युवकों को रोका तो वह चले गए और फिर करीब 12.30 बजे दोबारा आए और उनके घर पर ईंटें बरसाने लगे। हमलावर गेट के ताले तोड़ कर भीतर आकर उन पर जानलेवा हमला करने की फिराक में थे।
इसी बीच उन्होंने पुलिस कंट्रोल पर सूचना दी तो पी.सी.आर. लेट आई। मेजर सिंह ने आरोप लगाया कि पी.सी.आर टीम के मौके पर आने के बावजूद हमलावर अपनी कार में गली के चक्कर लगाने लगे थे। इसके बाद हमलावर घर के पास ही शहनाई पैलेस रोड पर दोबारा से जमा होने लगे। इसी बीच नाइट डोमिनेशन में तैनात थाना कैंट के एस.एच.ओ. हरदिंर सिंह आए और हमलावरों का पीछा करके उन्हें काबू किया। 3 हमलावर पुलिस ने पकड़ कर थाना भार्गव कैम्प की पुलिस के हवाले किए।
मेजर सिंह का कहना है कि आरोपी पी.सी.आर. जवानों को सस्पैंड किया जाना चाहिए, क्योंकि उनकी लापरवाही से बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। वही काबू आरोपियों की पहचान योगेश शर्मा पुत्र गणेश शर्मा निवासी न्यू दशमेश नगर, मोहित पुत्र बलजीत कुमार निवासी मकान नंबर 32 न्यू गीता कालोनी तथा मुकेश पुत्र राम प्रकाश निवासी न्यू दशमेश के तौर पर हुई है।
सिंघम स्टाइल में दिखे एस.एच.ओ. कैट हरिंदर सिंह
सी.सी.टी.वी. फुटेज में बदमाशों द्वारा सड़क से पुलिस बैरिकेड्स ही उठा लिया गया और वह उक्त पुलिस बैरिकेड्स उठाकर घर के भीतर दाखिल होकर कार के शीशे व सरेआम गाली-गलौच तथा दंगा करने दिखाई दे रहे थे।
नाइट डोमिनेशन के दौरान थाना कैट के एस.एच.ओ. हरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने सरकारी गाड़ी बदमाशों के पीछे लगाकर तीनों 3 बदमाशों को काबू किया। गौर हो कि जालंधर में बदमाशों का एन्काउंटर सबसे पहले करने वाले हरिंदर सिंह ही है और उनकों लोग सिघंम के नाम से भी जानते हैं। वही सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद तस्वीरों में साफ देखा जा सकता था कि 3 हमलावरों के हाथ में तेजधार हथियार थे।
