• Fri. Dec 5th, 2025

बुजुर्ग की धमकी भरी कॉल्स के बाद सनसनी, परिवार की गुहार

गढ़शंकर 12 नवम्बर 2024 : थाना माहिलपुर पुलिस ने सुरजीत सिंह निवासी पक्खोवाल के बयान पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुरजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय भजन सिंह के बेटे गांव पक्खोवाल ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर को जब वह काम से घर आया तो उसकी मां गुरमेज कौर ने बताया कि उसके पिता भजन सिंह 75 के फोन नंबर से अज्ञात लोगों ने व्हाट्सएप और फोन के जरिए 5 लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर उसने 5 लाख रुपये नहीं दिए तो उस महिला के साथ बनाई अश्लील वीडियो नेट पर वायरल कर देंगे।

इस धमकी के बाद भजन सिंह बहुत परेशान हो गया और वह बिना बताए घर छोड़कर कहीं चला गया, जिसे ढूंढने की उसने काफी कोशिश की और कल किसी ने उसे बताया कि भजन सिंह का शव चोई में एक पेड़ से लटका रहा है। सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव वालों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। उन्होंने गुहार लगाई कि पिता को आने वाले धमकी भरी फोन कॉलों से परेशान होकर यह कदम उठाया है इसलिए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *