20 नवंबर 2025 : देशभर में 24 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में कई राज्यों की सरकारों ने सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का ऐलान किया है। चूंकि यह तारीख सोमवार को पड़ रही है, इसलिए रविवार (23 नवंबर) की साप्ताहिक छुट्टी के साथ मिलकर यह लगातार दो दिनों का मिनी वीकेंड बन गया है।
इन राज्यों में रहेगी छुट्टी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में 24 तारीख की छुट्टी की रहेगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में न केवल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, बल्कि सरकारी दफ्तर, नगरपालिका इकाइयां, अदालतें और अधिकांश सार्वजनिक संस्थान भी सोमवार को काम नहीं करेंगे।
